गुप्त नवरात्रि में जानें 9 दिन किस माँ को लगाएं कौन सा भोग | 9 Bhogs of Gupt Navratri | Boldsky

2019-07-02 1

Gupt Navratri is a festival of 9 days of worshiping 9 avtars of Maa Durga. It is the time when most people fast for whole 9 days. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi Ji will explain the 9 bhogs that you should offer to 9 devis during Gupt Navratri. Watch the video to know more.

नौ दिनों तक चलने वाले गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व में विधिवत देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है हर नौ दिन नौ देवियों को अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है.नवरात्र‍ि के पहले दिन शैलपुत्री की पूजा होती है. इस बार नवरात्र के पहले ही दिन मां ब्रह्मचारिणी की भी पूजा होगी. दूसरे दिन मां चंद्रघंटा, तीसरे दिन मां कुष्मांडा, तो चौथे दिन स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. पांचवें दिन सरस्वती मां, छठें दिन मां कात्यायनी एवं सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाएगी. आठवें दिन महागौरी तो नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं दुर्गा मां के नौ अवतार और चढ़ाए जाने वाले प्रसाद के बारे में, आचार्य जय द्विवेदी जी से...

#GuptNavratri #GuptNavratriBhog #9BhogsofNavratri

Videos similaires